Murder In Ghaziabad : पानी लेकर हुई फायरिंग, बवाल थामने को भारी फोर्स तैनात, जानें पूरा मामला

Murder In Ghaziabad : पानी लेकर हुई फायरिंग, बवाल थामने को भारी फोर्स तैनात, जानें पूरा मामला
Murder In Ghaziabad : पानी लेकर हुई फायरिंग, बवाल थामने को भारी फोर्स तैनात, जानें पूरा मामला

Murder In Ghaziabad :  UP में गाजियाबाद के मोदी नगर थाना क्षेत्र के खिदोडा गांव में पानी को लेकर भारी बवाल हो गया है। दरअसल, बाग में पानी डालने को लेकर पप्पू (60) का दूसरे धर्म के पड़ोसी से विवाद हुआ।

इसके बाद आरोपी ने पप्पू और उनके 2 बेटों चांद और राजा को गोली मार दी। गोलीबारी में राजा की मौत हो गई है। घटना के बाद सांप्रदायिक तनाव बढ़ गया है। ग्रामीण सड़क पर उतर आए हैं। भारी संख्या में फोर्स तैनात किए गए हैं।

जिस बाग को लेकर पूरा विवाद शुरू हुआ है। वह खिदोडा के रहने वाले वेद प्रकाश त्यागी का है। मेरठ के जानी के गांव धोलडी के पप्पू ने उनके बाग की फसल का ठेका ले रखा है।

शुक्रवार की रात को पप्पू अपने बाग में रजवाहे से पानी लगा रहे थे। इसी बात को लेकर पप्पू का पड़ोसी बाग वाले से विवाद हो गया। उस समय तो बाग के मालिक ने अपनी सूझबूझ के जरिये मामले को ठंडा करवा दिया और विवाद को सुलझा दिया था। लेकिन बाद में मामला काफी बढ़ गया।