Famous Dog Kabosu का निधन, ‘Doge Meme’ के नाम से था फेमस, इस बीमारी से था पीड़ित

By Mohit

Famous Dog Kabosu :लोकप्रिय शीबा इनु नस्ल का कुत्ता ‘काबोसु’ अब इस दुनिया में नहीं रहा। जापानी नस्ल का यह कुत्ता सोशल मीडिया पर दुनियाभर में बहुत फेमस था। इसके चेहरे वाले कई मीम्स अक्सर वायरल होते रहते हैं। बता दें, इसी डॉग के नाम पर क्रिप्टोकरेंसी ‘डोगेक्वाइन’ का नाम भी रखा गया था।

 

लेकिन काबोसु के निधन ने सभी को दुखी कर दिया है। कुत्ते के मालिक का कहना है कि उसे ल्यूकेमिया नामक बीमारी थी और उसके लीवर में भी समस्या थी, जिससे उसकी तबीयत काफी खराब चल रही थी।

बीती रात उसने चावल खाया और पानी पिया था। काबोसु के मालिक की ओर से 26 मई को दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक नरीता शहर के कोत्सु नो मोरी में काबोसु के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया है।

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने पिछले साल कुछ समय के लिए X (पूर्व में ट्विटर) सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म का लोगो को बदलकर भी काबोसु की तस्वीर लगा दी थी। इससे क्रिप्टो की कीमत आसमान छूने लगी थी। तभी से यह क्रिप्‍टोकरेंसी काफी पॉपुलर होने लगी थी।

 

 

Share This Article
Exit mobile version