Employment In India: बेरोजगार युवाओं की बल्ले बल्ले…अगली तिमाही में तेजी से भर्ती करेंगी कंपनियां

Employment In India: भारतीय युवाओं के लिए राहत की खबर है। मैनपावर ग्रुप के सर्वे के मुताबिक, भारत में 36% कंपनियां अगली तिमाही में तेजी से कर्मचारियों की भर्ती की योजना बना रही हैं।

सर्वे के मुताबिक, दुनिया के 42 देशों के बीच सबसे मजबूत नियुक्ति का माहौल भारत में है। भारत 36% शुद्ध रोजगार परिदृश्य के साथ दुनियाभर के देशों की सूची में शीर्ष पर है। मौजूदा तिमाही में कई कंपनियों ने वेतन वृद्धि की बात कही है।

रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के 42 देशों के बीच नौकरी देने के मामले में सबसे मजबूत ट्रेंड भारत में दिख रहा है। भर्ती के अलावा 50 प्रतिशत एम्प्लॉयर्स ने सैलरी में ग्रोथ की भी बात कही। हालांकि 14 प्रतिशत एम्प्लॉयर ने सैलरी में गिरावट की आशंका जताई, जबकि 33 प्रतिशत कोई बदलाव नहीं होने की उम्मीद कर रहे हैं।

ये ऑनलाइन जॉब पोर्टल्‍स

1. शाइन डॉट.कॉम (Shine.com)
2. इनडीड (Indeed)
3. जॉब्स फॉर हर (Jobs For Her)
4. मॉन्स्टर (Monster)
5. नौकरी डॉट.कॉम (Naukri.com)

Exit mobile version