पहली बार भारत आएंगे Elon Musk, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात, जानें क्या होगा खास ?

By Mohit

Elon Musk: टेस्ला के मालिक एलन मस्क इस महीने के आखिर में पीएम मोदी से मिलने भारत आने की योजना बना रहे हैं। एलन मस्क अपनी भारत यात्रा की घोषणा जल्द ही करेंगे।

चर्चा है कि भारत दौरे पर एलन मस्क अपने इन्वेस्टमेंट प्लान और भारत में इलेक्ट्रिक कार के प्लांट को लेकर एलान कर सकते हैं। प्लांट के लिए टेस्ला के संभावित जगहों में गुजरात और महाराष्ट्र समेत कई स्थान शामिल हैं।

खबर है कि टेस्ला भारत में प्लांट तैयार करने की योजना बना रही है। ऐसे में टेस्ला भारत में कारोबार शुरू करने के लिए एक स्थानीय भागीदार की भी तलाश कर रही है।

रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी ऑटो कंपनी यहां एक प्‍लांट के निर्माण के लिए रिलायंस के साथ संयुक्त कारोबार की संभावना तलाश रही है। प्लांट के लिए संभावित जगहों में गुजरात और महाराष्ट्र शामिल हैं। महाराष्‍ट्र सबसे पसंदीदा जगह बताई जा रही है।

बता दें पिछले साल जून में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की यात्रा पर गए थे। वहां एलन मस्क ने उनसे मुलाकात की थी।

वहीं Tesla कंपनी की तरह से पिछले साल जुलाई में कहा गया था कि वह 24,000 डॉलर की कीमत वाली ईवी का उत्पादन करने के लिए भारत में एक कारखाना बनाने में रुचि रखती है।

 

Share This Article
Exit mobile version