Elon Musk News: रातो-रात हो गया GAME, छिन गया मस्क का ताज

Mohit
By Mohit

Elon Musk News:  एलन मस्क के साथ रातो-रात GAME हो गया। उनकी कंपनी के शेयरों में आई गिरावट से उनकी नेटवर्थ में 1 ही दिन में 27 बिलियन डॉलर की कमी देखने को मिली है।

elon musk
इसके चलते वह दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में पहले नंबर से खिसककर तीसरे नंबर पर आ गए हैं।

अब पहले नंबर पर बर्नार्ड अर्नाल्ट (212 बिलियन डॉलर) और दूसरे नंबर पर जेफ बेजोस (204 बिलियन डॉलर) हैं,

जबकि मस्क की नेटवर्थ घटकर 201 बिलियन डॉलर रह गई है।

Share This Article