एलन मस्क ला रहे हैं एक्स में बड़ा बदलाव, हाइलाइट पोस्ट को मिलेगी खास रीच

Rajiv Kumar

एलन मस्क अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स में लगातार बदलाव ला रहे हैं। कुछ दिन पहले ही उन्होंने पिन पोस्ट फीचर की घोषणा की थी और अब उन्होंने हाइलाइट फीचर की घोषणा की है।

एलन मस्क के अनुसार, हाइलाइट पोस्ट की विजिबिलिटी बेहतर होगी और हाइलाइट वाले टैब को बूस्ट किया जाएगा, जिससे अच्छी रीच मिलेगी। उन्होंने बताया कि हाइलाइट पोस्ट का मतलब उन पोस्ट से है जिनमें आपकी सबसे ज्यादा रूचि है।

एक्स पर पिन पोस्ट भी होगा फायदेमंद:

एलन मस्क ने पिन पोस्ट के लिए भी यही घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि एक्स में भी अब पिन पोस्ट फीचर उपलब्ध होगा। यह फीचर व्हाट्सएप, फेसबुक आदि प्लेटफॉर्म पर पहले से मौजूद है। यदि कोई यूजर किसी पोस्ट को पिन करता है, तो उसकी विजिबिलिटी अन्य पोस्ट के मुकाबले बेहतर होगी और वह अधिक लोगों तक पहुंचेगा। एलन मस्क ने यह जानकारी एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से दी थी। पिन पोस्ट 48 घंटे के लिए अधिक लोगों के लिए विजिबल होगा।

नए फीचर्स कब से लाइव होंगे, इसकी जानकारी अभी तक कंपनी या एलन मस्क द्वारा नहीं दी गई है।

यह बदलाव एक्स यूजर्स के लिए फायदेमंद होगा, क्योंकि इससे वे अपनी पसंदीदा पोस्ट को आसानी से हाइलाइट कर सकेंगे और उन्हें अधिक लोगों तक पहुंचा सकेंगे।

Share This Article