सुबह-सुबह हिली धरती: दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों में महसूस किए गए भूकंप के झटके

Rajiv Kumar

सुबह-सुबह हिली धरती: दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों में महसूस किए गए भूकंप के झटके

 

आज तड़के सुबह दिल्ली-एनसीआर के लोग 4.0 तीव्रता वाले भूकंप के झटकों से घबरा गए। सुबह करीब 5:36 बजे आए इन झटकों ने लोगों को डरा दिया, जिससे कई लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए।

 

दिल्ली-एनसीआर ही नहीं, देश के अन्य हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। ओडिशा के पुरी में 4.7 तीव्रता का भूकंप आया, जो दिल्ली से अधिक शक्तिशाली था। इसके अलावा, बिहार, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और सिक्किम समेत बांग्लादेश तक भूकंप के झटके दर्ज किए गए।

 

कहां-कहां आया भूकंप और कितनी थी तीव्रता:

 

दिल्ली-एनसीआर – 4.0 तीव्रता

 

सिक्किम – 2.3 तीव्रता

 

ओडिशा (पुरी) – 4.7 तीव्रता

 

बिहार (सिवान) – 4.0 तीव्रता

 

हरियाणा – 4.0 तीव्रता

 

बांग्लादेश – 3.5 तीव्रता

 

नोएडा, मेरठ – 4.0 तीव्रता

 

 

क्यों ज्यादा महसूस हुआ दिल्ली में भूकंप?

 

दिल्ली-एनसीआर में आए भूकंप का केंद्र धौलाकुआं था, जिससे झटके तेज महसूस किए गए। सुबह 5:36 बजे आए इस भूकंप के दौरान कई लोगों को जमीन के अंदर से गड़गड़ाहट सुनाई दी।

 

कुछ लोगों को लगा कि कोई इमारत गिर रही है, तो कुछ ने विस्फोट होने का अंदाजा लगाया। राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के अनुसार, यह भूकंप 4.0 तीव्रता का था और इसका केंद्र नई दिल्ली में जमीन से 5 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। गहराई कम होने की वजह से इसका असर ज्यादा महसूस किया गया।

 

Share This Article