Unknown लोगों को नहीं दिखाना चाहते WhatsApp प्रोफाइल फोटो, फॉलो करें ये स्टेप्स

Rajiv Kumar

Unknown लोगों को नहीं दिखाना चाहते WhatsApp प्रोफाइल फोटो, फॉलो करें ये स्टेप्स

WhatsApp दुनिया भर के स्मार्टफोन यूजर्स के बीच में एक लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। करीब 2.4 बिलियन स्मार्टफोन यूजर्स इस ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करते हैं। इतना बड़ा यूजर बेस होने की वजह से WhatsApp लोगों को कई तरह के सेफ्टी और प्राइवेसी फीचर्स मुहैया कराता है।

Contents
Unknown लोगों को नहीं दिखाना चाहते WhatsApp प्रोफाइल फोटो, फॉलो करें ये स्टेप्सआइए आपको इसका फुल प्रॉसेस बताते हैं:अपने स्मार्टफोन पर WhatsApp ऐप्लिकेशन खोलें।अब आपको ऐप टॉप पर राइट हैंड कॉर्नर पर दिख रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करके सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।अब आपको सेटिंग में Account के ऑप्शन पर जाना होगा।Account पर आपको प्राइवेसी के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।अब आपको प्रोफाइल फोटो के विकल्प पर क्लिक करना होगा।प्रोफाइल फोटो के ऑप्शन पर आपको 4 ऑप्शन मिलते हैं:Eveyone: यह ऑप्शन सेलेक्ट करने पर सभी लोग आपकी प्रोफाइल फोटो देख पाएंगे।My Contacts: यह ऑप्शन सेलेक्ट करने पर सिर्फ आपके कॉन्टैक्ट लिस्ट में मौजूद लोग ही आपकी प्रोफाइल फोटो देख पाएंगे।My Contacts except..: यह ऑप्शन सेलेक्ट करने पर आप कुछ खास लोगों को अपनी प्रोफाइल फोटो देखने से रोक सकते हैं।Nobody: यह ऑप्शन सेलेक्ट करने पर कोई भी आपकी प्रोफाइल फोटो नहीं देख पाएगा।अगर आप चाहते हैं कि अनजान लोग आपकी फोटो नहीं देख पाएं तो आप तीसरे ऑप्शन “My Contacts except..” को सेलेक्ट कर सकते हैं।अब उन लोगों को सेलेक्ट करें जिन्हें आप अपनी प्रोफाइल फोटो नहीं दिखाना चाहते हैं।ऊपर राइट हैंड कॉर्नर में दिख रहे “Done” बटन पर क्लिक करके अपनी सेटिंग को सेव कर लें।

[ez-toc]

प्रोफाइल फोटो लगाने का फीचर भी WhatsApp में मिलता है। यूजर्स की सेफ्टी के लिए WhatsApp अनजान लोगों से प्रोफाइल फोटो हाइड करने का भी ऑप्शन देता है।

यूजर्स की प्राइवेसी और सेफ्टी को बनाए रखने के लिए पिछले कुछ दिनों में WhatsApp ने प्रोफाइल फोटो और स्टेटस सेक्शन में कई सारे फीचर्स ऐड किए हैं। कंपनी ने लोगों की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए हाल ही में प्रोफाइल फोटो के स्क्रीनशॉट को भी ब्लॉक कर दिया है। अब कोई भी आपके प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकता भले ही वह आपके कॉन्टैक्ट लिस्ट में ही क्यों न हो।

अगर आप अनजान लोगों से अपनी WhatsApp प्रोफाइल फोटो हाइड रखना चाहते हैं तो आप बड़े आसानी से यह कर सकते हैं।

आइए आपको इसका फुल प्रॉसेस बताते हैं:

  1. अपने स्मार्टफोन पर WhatsApp ऐप्लिकेशन खोलें।

  2. अब आपको ऐप टॉप पर राइट हैंड कॉर्नर पर दिख रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करके सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

  3. अब आपको सेटिंग में Account के ऑप्शन पर जाना होगा।

  4. Account पर आपको प्राइवेसी के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।

  5. अब आपको प्रोफाइल फोटो के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

  6. प्रोफाइल फोटो के ऑप्शन पर आपको 4 ऑप्शन मिलते हैं:

    • Eveyone: यह ऑप्शन सेलेक्ट करने पर सभी लोग आपकी प्रोफाइल फोटो देख पाएंगे।

    • My Contacts: यह ऑप्शन सेलेक्ट करने पर सिर्फ आपके कॉन्टैक्ट लिस्ट में मौजूद लोग ही आपकी प्रोफाइल फोटो देख पाएंगे।

    • My Contacts except..: यह ऑप्शन सेलेक्ट करने पर आप कुछ खास लोगों को अपनी प्रोफाइल फोटो देखने से रोक सकते हैं।

    • Nobody: यह ऑप्शन सेलेक्ट करने पर कोई भी आपकी प्रोफाइल फोटो नहीं देख पाएगा।

  7. अगर आप चाहते हैं कि अनजान लोग आपकी फोटो नहीं देख पाएं तो आप तीसरे ऑप्शन “My Contacts except..” को सेलेक्ट कर सकते हैं।

  8. अब उन लोगों को सेलेक्ट करें जिन्हें आप अपनी प्रोफाइल फोटो नहीं दिखाना चाहते हैं।

  9. ऊपर राइट हैंड कॉर्नर में दिख रहे “Done” बटन पर क्लिक करके अपनी सेटिंग को सेव कर लें।

Share This Article