Delhi-NCR weather: दिल्ली एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में जमकर बारिश जारी, जानें मौसम का पूरा अपडेट

Delhi-NCR weather

Delhi-NCR Weather: दिल्ली एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में आज जमकर बारिश हुई है। इस बारिश के कारण कोहरा बढ़ा है और ठंडक महसूस हो रही है। आज के दिन मौसम विभाग ने 2 फरवरी तक येलो अलर्ट जारी किया है। बता दें दिल्ली में गुरुवार को तेज आंधी आई,जिसके बाद जमकर बारिश हुई। सुबह से शुरू हुई भारी बारिश की वजह से सड़कें ब्लॉक हो गईं और जलभराव हो गया।

इन राज्यों में होगी बर्फबारी और बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड भी बारिश औऱ बर्फबारी हो सकती है। इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर में मुंडका, पंजाबी बाग, जाफरपुर, नजफगढ़, द्वारका, दिल्ली कैंट, पालम, आईजीआई हवाई अड्डे, आयानगर, डेरामंडी, झज्जर, फरुखनगर जैसे इलाकों में बारिश जारी रह सकती है।

उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बर्फबारी

जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फरबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई है और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण अगले पांच दिनों के दौरान इसके जारी रहने की संभावना है। अगले पांच दिनों के दौरान देश के किसी भी हिस्से में शीत लहर की स्थिति नहीं बन रही है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version