दिल्ली गैंगवार: 10 करोड़ की रंगदारी न देने पर हत्या की धमकी, दुबई से जुड़े कनेक्शन की पड़ताल

दिल्ली गैंगवार: 10 करोड़ की रंगदारी न देने पर हत्या की धमकी, दुबई से जुड़े कनेक्शन की पड़ताल

पूर्वी दिल्ली में गैंगवार और धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। दुबई में रह रहे यमुनापार के सबसे बड़े बुकी नितिन उर्फ सुसु जैन को लेकर एक बार फिर सनसनीखेज मामला सामने आया है। कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गिरोह और दुबई में बैठा गैंगस्टर राशिद केबल वाला उसे धमकियां दे रहे हैं। आरोप है कि इस गिरोह ने उसके पिता प्रदीप जैन से 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है।

धमकी का ऑडियो वायरल: पुलिस के सामने हत्या की धमकी

सितंबर में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने प्रदीप जैन को 10 करोड़ रुपये की मांग के लिए धमकी दी थी। इस पर पुलिस ने सुरक्षा मुहैया कराई और केस दर्ज किया। हालांकि, इस मामले में अभी तक पुलिस किसी आरोपी को पकड़ नहीं पाई।

बुधवार को फिर एक बार गैंग के सदस्य रोहित गोदारा और राशिद केबल ने सुसु को फोन कर कहा कि अगर रकम नहीं दी गई, तो पुलिस की मौजूदगी में उसके पिता की हत्या कर दी जाएगी। इस धमकी के ऑडियो संदेश वायरल होने से शाहदरा पुलिस में खलबली मच गई है।

पुलिस सुरक्षा और दुबई कनेक्शन

राशिद के इशारे पर बाबा गैंग के शूटर सोनू मटका ने दिवाली की रात सुसु के करीबी आकाश शर्मा और उसके भतीजे ऋषभ की हत्या करवा दी थी। पुलिस अभी तक इन मामलों को सुलझा नहीं पाई है। वहीं, सात दिसंबर को कारोबारी सुनील जैन की हत्या ने मामला और उलझा दिया है।

पुलिस का मानना है कि दुबई में सुसु जैन के पास आकाश का भाई योगी भी ठहरा हुआ है। सूत्रों का कहना है कि रोहित गोदारा और राशिद ने सुसु को धमकी देते हुए कहा कि यदि रकम नहीं मिली, तो इसे पुलिस केस दर्ज कराने की सजा भुगतनी होगी।

गैंगवार के पुराने मामले

  1. दिवाली की रात की हत्या: राशिद के निर्देश पर बाबा गैंग के शूटरों ने सुसु के करीबी आकाश शर्मा और उसके नाबालिग भतीजे की हत्या कर दी थी।
  2. सुनील जैन की हत्या: सात दिसंबर को दिनदहाड़े सुनील जैन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस का मानना है कि यह हत्या भी गैंगवार का हिस्सा है।

विराट पर शक और परिवार का डर

सुनील जैन की हत्या के समय बदमाशों ने पूछा था, “विराट कौन है?” इसके बाद विराट और उसके परिवार में डर का माहौल है। विराट ने दावा किया कि उसका इन हत्याओं से कोई लेना-देना नहीं है।

विराट का कहना है, “जाको राखे साइयां मार सके न कोय। मैं सुनील जैन को नहीं जानता था। जिस दिन हत्या हुई, मैं घर से बाहर भी नहीं निकला था। लेकिन बदमाशों द्वारा मेरा नाम लेने से मेरा परिवार बेहद डरा हुआ है।”

 

Exit mobile version