DC vs PBKS IPL 2024: पंत की वापसी, देखें कौन जीता टॉस

DC vs PBKS IPL 2024 में आज पहला मैच दिल्ली और पंजाब के बीच खेला जा रहा है। पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। DC की टीम पहले बैटिंग करेगी। दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए ऋषभ पंत 454 दिन बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं।

आईपीएल इतिहास में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक कई दमदार मुकाबले खेले जा चुके हैं। दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक पंजाब और दिल्ली के बीच कुल 32 मुकाबले खेले गए हैं। इन सभी मुकाबले में दोनों टीमों के बीच बराबरी की टक्कर देखने को मिली है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा/शशांक सिंह, सैम करन, राहुल चाहर, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), जेक फ्रेजर-मैकगर्क/ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, रिकी भुई/कुमार कुशाग्र, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, खलील अहमद।

Exit mobile version