Covishield Vaccine Side Effects: SC पहुंचा कोविशील्ड का मामला, मुआवजे की भी उठी मांग, पढ़ें पूरी खबर

Mohit
By Mohit

Covishield Vaccine Side Effects: कोविशील्ड वैक्सीन की जांच की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई गई है। वकील विशाल तिवारी ने कोविशील्ड वैक्सीन के दुष्प्रभाव और जोखिम की जांच के लिए मेडिकल एक्सपर्ट पैनल के गठन की मांग की है।

मुआवजा देने का निर्देश

साथ ही अपील की है कि SC के रिटायर्ड जज की निगरानी में जांच होनी चाहिए। याचिकाकर्ता ने वैक्सीन की वजह से अक्षम हुए या जिन लोगों की मौत हो गई है उनके लिए मुआवजा देने का निर्देश देने की मांग की है।

साइड इफेक्ट थ्रोम्बोसिस की बात स्वीकार

भारत में कोविशील्ड को पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ने मैन्युफैक्चर किया गया है. इसके 175 करोड़ डोज लगाए गए हैं। एस्ट्राजेनेका ने ब्रिटेन की कोर्ट में थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम (टीटीएस) के साथ साइड इफेक्ट थ्रोम्बोसिस की बात स्वीकार है।

वैक्सीन से गंभीर नुकसान और मौत होने का आरोप

इस वैक्सीन से गंभीर नुकसान और मौत होने का आरोप लगा है, जिसका मामला ब्रिटेन के हाईकोर्ट में चल रहा है। यूरोप में वैक्सीनेशन अभियान शुरू होने के कुछ महीनों के भीतर मामले सामने आए थे, जिसके बाद कुछ देशों ने कुछ समय के लिए एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी।

Share This Article