Covaxin Symptoms: कोवैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने अपनी वैक्सीन को पूरी तरह से सुरक्षित बताया है। कंपनी ने कहा ‘वैक्सीन बनाते समय हमारी पहली प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा थी और वैक्सीन की गुणवत्ता थी।
कोवैक्सीन के ट्रायल भारत में हुए थे
ये इकलौती वैक्सीन थी, जिसके ट्रायल भारत में हुए थे। (Covaxin Symptoms) कोवैक्सीन के 27 हजार लोगों पर ट्रायल हुए थे।’ SII की कोविशील्ड पर सवाल उठ रहे हैं। इस बीच भारत बायोटेक का ये बयान सामने आया है।
क्या है covishield का विवाद?
बता दें कि हाल ही में एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) ने ब्रिटेन की हाईकोर्ट में माना कि उसके कोविड-19 वैक्सीन से थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम (TTS) जैसे साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। इन लक्षणों में थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम से शरीर में खून के थक्के जमने (Blood Clot) लगते हैं या फिर शरीर में प्लेटलेट्स तेजी से गिरने लगते हैं। बॉडी में ब्लड क्लॉट की वजह से ब्रेन स्ट्रोक की भी आशंका बढ़ जाती है।
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
एस्ट्राजेनेका कंपनी की कोरोना वैक्सीन के कथित साइड इफेक्ट्स की खबर फैलने के बाद भारत में कोविशील्ड लगाने वालों में हलचल पैदा हो गई।
सोशल मीडिया पर भी इस चीज के लिए बहस छिड़ी हुई है। दूसरी ओर लोकसभा चुनाव के माहौल में विपक्षी दलों ने नरेंद्र मोदी सरकार को भी वैक्सीन की विश्वसनीयता को लेकर घेरना शुरू कर दिया है।