Char Dham Yatra Registration: चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, फटाफट ऐसे करें पंजीकरण

Char Dham Yatra Registration: उत्तराखंड के चार धाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो रहा है। तीर्थयात्री आज सुबह 7 बजे से वेबसाइट, एप, वॉट्सएप व टोल फ्री नंबर के जरिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ऑफिस में कॉल सेंटर संचालित किया जाएगा। जहां से सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक रजिस्ट्रेशन से जुड़ी जानकारी ली जा सकेगी।

चार धाम के कपाट खुलने की तिथि

केदारनाथ – 10 मई
यमुनोत्री – 10 मई
गंगोत्री – 10 मई
बदरीनाथ – 12 मई

इतने हुए थे पिछले साल रजिस्ट्रेशन

बता दें पिछले वर्ष चारधाम यात्रा के लिए 74 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने पंजीकरण करवाया था। यात्राकाल में 56 लाख तीर्थयात्री चारों धामों के दर्शन के लिए पहुंचे थे। इस बार भी पर्यटन विभाग को श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ाने की उम्मीद है।

पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने कहा है कि चारधाम यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 15 अप्रैल से पंजीकरण शुरू कर दिया गया है। जो भी श्रद्धालु चारधाम की यात्रा के लिए आना चाहते हैं उनके लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।

Exit mobile version