Chandrababu Naidu Oath Ceremony: नायडू के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंचे नीतीश, विपक्ष ने घेरा

Chandrababu Naidu Oath Ceremony: नायडू के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंचे नीतीश, विपक्ष ने घेरा

Chandrababu Naidu Oath Ceremony: आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण समारोह में बिहार के सीएम नीतीश कुमार नहीं पहुंचे। इस पर अब बयानबाजी शुरू हो गई है। नीतीश के नहीं पहुंचने पर RJD ने कहा कि NDA में सबकुछ ठीक नहीं लगता है।

वहीं इसके जवाब में JDU ने कहा कि इसका गलत मतलब न निकाला जाए। शपथ ग्रहण समारोह में न पहुंचने का कोई और भी कारण हो सकता है।

वहीं आंध्र में आज हुए शपथ ग्रहण की बात करें तो यहां दर्शकों की जोरदार जय-जयकार के बीच 74 साल नायडू ने तेलुगु में पद और गोपनीयता की शपथ ली। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें बधाई देने के लिए गुलदस्ता भेंट किया।

नायडू इस दौरान काफी भावुक दिखाई दिए और ऐसा प्रतीत होता है कि वह पीएम के पैर छूने के लिए थोड़ा झुके. हालांकि पीएम मोदी ने उन्हें तुरंत गले लगा लिया। फिर वो अपनी पत्नी भुवनेश्वरी के बगल में अपनी कुर्सी पर वापस आकर बैठ गए।