इंदौर में कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय बाम ने अपना नामांकन वापस ले लिया. नामांकन वापस लेने के बाद वो बीजेपी में शामिल हो गए. इसके साथ ही इंदौर लोकसभा क्षेत्र से अब कांग्रेस मैदान में नहीं है. बताया जा रहा है कि अक्षय बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला के साथ नामांकन फॉर्म वापस लेने गए थे.
बता दें कि इंदौर लोकसभा सीट से बीजेपी ने मौजूदा सांसद शंकर लालवानी को टिकट दिया है. नामांकन वापस लेने के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर कहा कि इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बाम जी का पीएम मोदी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में बीजेपी में स्वागत है.
इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बाम के नामांकन वापस लेने और बीजेपी में शामिल होने पर बोले कांग्रेस नेता मुकेश नायक ने कहा कि ये पार्टी के साथ बहुत बड़ा धोखा है. बीजेपी ने निर्लज्जता की सारी हदें पार की हैं. खजुराहो की तरह अब इंदौर में भी पार्टी किसी अन्य को समर्थन देने को लेकर विमर्श करेगी.