Cancer: कैंसर है ला-ईलाज बिमारी, ये बदलाव लगे तो जाएं डॉक्टर के पास, कैंसर के हो सकते है लक्षण

By Amit

Cancer: कैंसर एक ऐसी घातक बिमारी है जो इंसान के शरीर में बहुत देर बाद पता चलती है. काफी बार तो अंतिम स्टेज पर. इसलिए जरुरी है कि लक्षणों को जितनी जल्दी पहचाना जाए और इलाज शुरू किया जाए, उतना फायदेमंद होता है। कैंसर के शुरुआती चरण में ही शरीर कुछ संकेत देना शुरू कर देता है। कई बार ये संकेत बहुत सामान्य होते हैं।

ucsfhealth.org की रिपोर्ट के अनुसार, पेट में दर्द, सिर में दर्द, निगलने में परेशानी होना, महिलाओं को पीरियड के दौरान दर्द भी कैंसर के बहुत सामान्य लक्षण हैं। यदि ऐसी कोई स्थिति सामान्य से अधिक दिनों तक बनी रहे, तो तत्काल डॉक्टर को दिखाएं।

आमुमन कैंसर उम्र, शराब, जेनेटिक आदि से होते है लेकिन इसके अलावा के कई ऐसे लक्षण है जो आपको अपनी दैनिक लाइफ मे देखने होंगे जो तकरीबन कैसल के लक्षण है. ये महिलाओं पुरुषों के लिए है.

कैंसर के 10 सबसे सामान्य लक्षण
पीरियड में बदलाव, पीरियड के दौरान लगातार दर्द
शरीर के विभिन्न हिस्सों में लगातार सूजन
स्तनों के आकार में बदलाव
लगातार सिरदर्द होना
लगातार खांसी आना
निगलने में परेशानी होना
बार-बार बुखार आना या इंफेक्शन होना
त्वचा में बदलाव
पेट में दर्द

बाथरूम की आदतों में बदलाव भी कैंसर के लक्षण है….
बार-बार बाथरूम जाना कोलन कैंसर,
प्रोस्टेट कैंसर या मूत्राशय कैंसर
लगातार कब्ज या दस्त भी कैंसर के लक्षण हैं।
मल में काला पदार्थ निकलने या खून निकलने को भी हल्के में न लें

TAGGED:
Share This Article
Exit mobile version