बहन के सामने भाई पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला: फरीदाबाद में 11वीं के छात्र की बेरहमी से हत्या

Rajiv Kumar

बहन के सामने भाई पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला: फरीदाबाद में 11वीं के छात्र की बेरहमी से हत्या

फरीदाबाद के ओल्ड फरीदाबाद थाना क्षेत्र की बसेलवा कॉलोनी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। समोसा लेने अपनी बहन के साथ गए 11वीं के छात्र अंशुल पर 10 बदमाशों ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। बहन अंजली ने दुकानदारों और राहगीरों से मदद की गुहार लगाई, लेकिन कोई आगे नहीं आया।


घटना सीसीटीवी में कैद, दुकानदार बने मूकदर्शक

हमले के दौरान आसपास मौजूद दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर लीं। घटना की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं, जिसमें हमलावर चाकू लहराते और भागते नजर आ रहे हैं। कुछ हमलावरों के चेहरे पर नकाब था, जिससे यह साफ होता है कि घटना को पूरी योजना के तहत अंजाम दिया गया।


जमानत पर छूटे आरोपी भी शामिल

इस घटना में शामिल तीन आरोपी हाल ही में जेल से जमानत पर बाहर आए थे। वे दिसंबर के पहले सप्ताह में चार लाख की लूट के मामले में गिरफ्तार हुए थे। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों में समझौता होने के कारण आरोपियों को थाने से छोड़ दिया गया था।


अंशुल पर किया चाकू से आठ बार वार

बसेलवा कॉलोनी में रहने वाला 11वीं का छात्र अंशुल अपनी बहन अंजली के साथ मंगलवार दोपहर मार्केट में समोसा लेने गया था। उसी दौरान 10 बदमाश वहां पहुंचे। बहन अंजली के अनुसार, कुछ दिन पहले हिमांशु माथुर और रोहित धामा के साथ अंशुल का विवाद हुआ था। यह बदमाश अंशुल से रंजिश रखते थे और अपने साथियों रुपेश, राहुल, करन, सोहिल, वंश, दीपक, साजिद, जतिन और हर्ष को लेकर पहुंचे थे।

हमलावरों ने पहले डंडों से अंशुल पर हमला किया। अंशुल के दोस्तों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने अंशुल को अकेले घेर लिया और चाकुओं से बेरहमी से हमला कर दिया।


पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े किए हैं। आरोपियों को पहले से लूट और मारपीट जैसे गंभीर मामलों में संलिप्त पाया गया था। इसके बावजूद, उन्हें थाने से छोड़ दिया गया। यह लापरवाही अंशुल की मौत का कारण बनी।


परिवार में मातम, न्याय की गुहार

अंशुल का परिवार कासगंज के बिरौंची गांव का रहने वाला है। परिवार में घटना के बाद से मातम छाया हुआ है। परिजनों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और न्याय की मांग की है।

Share This Article