Badrinath Accident: उत्तराखंड के बद्रीनाथ हाईवे पर दर्दनाक हादसा! ट्रेवलर अलकनंदा नदी में गिरी, 10 की मौत

Badrinath Accident  : उत्तराखंड में चारधाम की यात्रा पर निकले तीर्थयात्रियों से भरा एक टेंपो ट्रैवलर बद्रीनाथ हाईवे पर अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गया। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हैं। टेंपो ट्रैवलर के नदी में गिरने के बाद तीर्थ यात्रियों की मदद को चीख-पुकार निकल गई थी।

ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस-प्रशासन तुरंत ही मौके के लिए रवाना हुआ है। एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच रेस्क्यू करने में जुटी हुई है। सड़क हादसे के वक्त टेंपो ट्रैवलर में 17 से 28 तीर्थ यात्री सवार थे। सभी यूपी के नोएडा के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर लिखा- ‘जनपद रुद्रप्रयाग में टेम्पो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ. स्थानीय प्रशासन व SDRF की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई है. घायलों को नज़दीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार हेतु भेज दिया गया है।

जिलाधिकारी को घटना की जाँच के आदेश दे दिए हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें. बाबा केदार से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.

 

Exit mobile version