आयुष्मान योजना हुई और आसान: अब बिना लाइन में लगे बनाएं OPD पर्ची, जानें आभा आईडी के फायदे

Rajiv Kumar

आयुष्मान योजना हुई और आसान: अब बिना लाइन में लगे बनाएं OPD पर्ची, जानें आभा आईडी के फायदे

क्या है आभा हेल्थ कार्ड?

भारत में विभिन्न सरकारी योजनाओं के लिए अलग-अलग कार्ड बनाए जाते हैं। इन दिनों आभा हेल्थ कार्ड चर्चा में है, जो स्वास्थ्य सेवाओं को डिजिटल रूप से सुलभ बनाने में मदद करता है।

कैसे काम करता है आभा कार्ड?

आभा कार्ड आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत जारी किया गया एक हेल्थ आईडी कार्ड है, जिसमें 14 अंकों का यूनिक नंबर होता है। इस कार्ड के जरिए आप अपने मेडिकल रिकॉर्ड और प्रिस्क्रिप्शन डिजिटल रूप से सुरक्षित रख सकते हैं।

आयुष्मान भारत योजना की सुविधाओं का लाभ

यह कार्ड अन्य पहचान पत्रों की तरह ही काम करता है। इसके माध्यम से आप आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। आप इसे वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए कभी भी एक्सेस कर सकते हैं।

कैसे बनाएं आभा आईडी?

  1. नेशनल हेल्थ अथॉरिटी की वेबसाइट abha.abdm.gov.in पर जाएं।
  2. “क्रिएट आभा नंबर” के विकल्प पर क्लिक करें।
  3. अपनी पहचान सत्यापित करने के लिए आधार नंबर या ड्राइविंग लाइसेंस का चयन करें।
  4. मोबाइल नंबर दर्ज करें और प्राप्त OTP को भरें।
  5. मांगी गई जानकारी भरकर आईडी तैयार करें।

क्या हैं आभा कार्ड के फायदे?

  • सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं और बीमा सेवाओं से जुड़ने की सुविधा।
  • अधिकतर सरकारी अस्पतालों में बिना लाइन में लगे OPD पर्ची बनवाने की सुविधा।
  • पूरे भारत में मान्यता प्राप्त डॉक्टरों, अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के साथ अपने मेडिकल रिकॉर्ड साझा कर सकते हैं।
  • लैब रिपोर्ट, प्रिस्क्रिप्शन, अस्पताल में भर्ती व डिस्चार्ज की जानकारी, एमआरआई रिपोर्ट जैसी मेडिकल जानकारियों को डिजिटल रूप से सुरक्षित रख सकते हैं।
  • आयुर्वेद, होम्योपैथी और आयुष चिकित्सा के लिए भी मान्य।

Share This Article