Audio Viral in Seema Haider Case: सीमा हैदर से जुड़े नए ऑडियो क्लिप ने मचाई खलबली, जानें पाकिस्तानी भाभी ने क्या कहा ?

Audio Viral in Seema Haider Case: पाकिस्तानी भाभी उर्फ सीमा हैदर एक बार फिर चर्चाओं में है। इस बार वजह है एक ऑडियो क्लिप। जो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। दरअसल उस ऑडियो को लेकर दावा है कि इसमें सीमा के पाकिस्तानी दोस्त और गुलाम हैदर के भारतीय वकील के बीच बातचीत हो रही है। ऑडियो में दावा किया गया है कि सीमा हैदर ने भारत आने से पहले पाकिस्तानी सेना से ट्रेनिंग ली थी। हालांकि सीमा हैदर ने इसे पूरी तरह फेक बताया है।

वायरल ऑडियो को लेकर दावा है कि इसमें सीमा हैदर के पाकिस्तानी दोस्त और गुलाम हैदर के भारतीय वकील मोमिन मलिक की बातचीत हो रही है। इसमें दावा किया गया है कि सीमा हैदर ने भारत में दाखिल होने से पहले पाकिस्तानी सेना कैंप में ट्रेनिंग ली है। वायरल ऑडियो में वकील मोमिन सीमा हैदर को लेकर कुछ सवाल करते हैं जिसके जवाब में पाकिस्तानी व्यक्ति कहता है,

‘अपने चाचा गुलाम अकबर के पास जाती थी जो छावनी में है, फौज में। वह आर्मी ट्रेनिंग सेंटर में हैं। एक-एक हफ्ता वहां रहकर वापस आती थी। अकेली जाती थी। इसको जो ले जाता था वह रिक्शावाला गायब है। इससे (सीमा) पूछो कि वह कौन है।’ इस वायरल ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। हालांकि, मोमिन मलिक ने कहा कि उनकी सीमा के पाकिस्तानी जानकार से बातचीत हुई है और उसने ही उन्हें फोन पर ये बातें बताईं।

 

Exit mobile version