Assembly Election 2024: बीजेपी ने आज गुजरात, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में होने वाले विधानसभा उपचुनावों के लिए अपने प्रत्याशियों का एलान कर दिया है। इसमें बीजेपी ने उन सभी 6 अयोग्य विधायकों को वापस टिकट दिया है।
ये सभी कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए थे। इसके अलावा पार्टी ने गुजरात की 5, पश्चिम बंगाल की 2 और कर्नाटक की 1 सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भी अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है।
उपचुनाव में किसे मिला मौका
गुजरात
विजापुर- चतुरसिंह जावंजी चावड़ा
पोरबंदर- अर्जुनभाई देवभाई मोधवाडिया
मनावदर- अरविंदभाई जिनाभा लड़ानी
खंभात- चिरागकुमार अरविंदभाई पटेल
वाघोडिया- धर्मेंद्रसिंह रानुभा वाघेला
हिमाचल प्रदेश
धर्मशाला- सुधीर शर्मा
लाहौल स्पीति- रवि ठाकुर
सुजानपुर- रजिंदर राणा
बड़सर- इंद्र दत्त लखनपाल
गगरेट- चैतन्य शर्मा
कुटलैहड़- देविंदर कुमार
कर्नाटक
शोरपुर- नरसिंहनायक
पश्चिम बंगाल
भगवानगोला- भास्कर सरकार