Arvind Kejriwal News: 23 अप्रैल तक बढ़ी केजरीवाल की न्यायिक हिरासत

By Mohit

Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत बढ़ गई है। राऊज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ा दी है। आज ज्यूडिशियल कस्टडी खत्म होने पर ED ने उन्हें राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था। ED ने केजरीवाल को दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया था।

HC के बाद किया उच्चतम न्यायालय का रुख

केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट से झटका लगने के बाद उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने इस याचिका में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए ईडी की रिमांड को असंवैधानिक बताया है।

क्या है आरोप

जांच एजेंसियों का आरोप है कि दिल्ली सरकार ने एक्साइज पॉलिसी तैयार करने और क्रियान्वित करने में कथित भ्रष्टाचार किया है। उपराज्यपाल ने सीबीआई जांच की सिफारिश की. मनी लॉन्ड्रिंग की वजह से ईडी भी एंट्री हुई। इस बीच दिल्ली की AAP सरकार ने इस पॉलिसी को रद्द कर दिया था।

Share This Article
Exit mobile version