Arvind Kejriwal ED Summons: आज भी ED के सामने पेश नहीं होंगे केजरीवाल, बताई ये वजह

Mohit
Arvind Kejriwal ED Summons

Arvind Kejriwal ED Summons:  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज भी ED के सामने पेश नहीं होंगे। उन्होंने 5वीं बार जारी किए गए ED के समन को गैरकानूनी बताया है। इस बीच आम आदमी पार्टी का कहना है कि BJP दिल्ली सरकार गिराना चाहती है

और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना चाहती है। इससे पहले भी ED 4 बार समन जारी कर चुकी है, लेकिन केजरीवाल एक भी बार निदेशालय के सामने पेश नहीं हुए हैं।

सीएम केजरीवाल ने सवाल खड़े हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले उन्हें समन क्यों भेजा गया ? उन्होंने कहा, ‘जांच को चलते हुए दो साल हो गए तो फिर लोकसभा चुनाव के पहले ही क्यों बुलाया जा रहा है।

सीबीआई ने 8 महीने पहले बुलाया था। मैं गया भी था और जवाब भी दिए थे। अब लोकसभा चुनाव के पहले बुलाया जा रहा है तो उनका मकसद मुझसे पूछताछ करना नहीं है। वो लोग तो मुझे बुलाकर गिरफ्तार करना चाहते हैं। ताकि मैं प्रचार ना कर सकूं।

Share This Article
Leave a Comment