ओडिशा में सेना ने किया ‘आकाश मिसाइल’ का सफल परीक्षण: एक साथ चार निशानों को भेदने की क्षमता
ओडिशा के गोपालपुर सीवर्ड फायरिंग रेंज में भारतीय सेना ने ‘आकाश मिसाइल’ का सफल परीक्षण किया। सेना के चेतक कोर के वायु रक्षा योद्धाओं ने दिन और रात दोनों समय मिसाइल को सटीकता के साथ फायर कर लक्ष्य को भेदा। यह परीक्षण सेना की ऑपरेशनल तत्परता और तकनीकी क्षमताओं को दर्शाता है।
आकाश मिसाइल: एक साथ चार निशानों को भेदने की ताकत
आकाश मिसाइल एक मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली प्रणाली है। यह एक साथ चार निशानों को तबाह करने में सक्षम है। इसे स्वदेशी रूप से रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत डिजाइन और विकसित किया है।
आकाश मिसाइल प्रणाली को इंटीग्रेटेड गाइडेड मिसाइल डेवलपमेंट प्रोग्राम (IGMDP) के तहत विकसित किया गया, जिसमें नाग, अग्नि, त्रिशूल और पृथ्वी जैसी मिसाइलों का भी विकास किया गया था। यह तकनीक भारत को दुनिया के उन कुछ देशों में शामिल करती है जिनके पास ऐसी उन्नत क्षमताएं हैं।