बेटी की शादी में भावुक हुए अनुराग कश्यप, एक्स-वाइफ के कंधे पर सिर रख रोए
बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने अपनी शादी के खास पलों को अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किया है। आलिया ने शादी के एक महीने बाद यह वीडियो शेयर किया, जो उनकी हल्दी से लेकर कॉकटेल पार्टी और शादी के सभी खास पलों को कैद करता है। इस 19 मिनट के वीडियो में अनुराग कश्यप के इमोशनल मोमेंट ने हर किसी का दिल छू लिया।
जब छलके पिता के आंसू
वीडियो में अनुराग कश्यप का एक ऐसा रूप देखने को मिला जिसे शायद ही किसी ने पहले देखा होगा। आमतौर पर सस्पेंस और थ्रिलर फिल्मों के लिए जाने जाने वाले इस निर्देशक का भावुक अवतार हर किसी को भाव-विभोर कर गया। बेटी आलिया को गले लगाते हुए उनके आंसू थम नहीं रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपनी पूर्व पत्नी आरती बजाज के कंधे पर सिर रखकर अपने जज्बात जाहिर किए।
इम्तियाज अली ने किया डांस
वीडियो की शुरुआत आलिया की हल्दी सेरेमनी से होती है, जो उनके घर की छत पर आयोजित हुई। इसमें करीबी परिवार और दोस्त शामिल थे। कॉकटेल पार्टी में फिल्म निर्माता इम्तियाज अली, कल्कि कोचलिन और आलिया की मां आरती बजाज कपल के साथ मस्ती में थिरकते नजर आए।
आलिया और शेन का प्यार भरा इज़हार
शादी के दिन आलिया के पति शेन भी इमोशनल हो गए। शेन ने आलिया के लिए कहा, “आलिया मेरी सोलमेट हैं। मैं खुद को दुनिया का सबसे खुशकिस्मत इंसान मानता हूं।” वहीं, आलिया ने भी अपने पति के लिए कहा, “मैं बहुत खुश हूं कि मुझे मेरा सबसे अच्छा दोस्त मिला और मैं अपनी जिंदगी उनके साथ बिताना चाहती हूं।”