केजरीवाल पर बरसे अमित शाह: ‘जो कहते थे सरकारी गाड़ी-बंगला नहीं लेंगे, अब 45 करोड़ का शीशमहल बनाया’

केजरीवाल पर बरसे अमित शाह: ‘जो कहते थे सरकारी गाड़ी-बंगला नहीं लेंगे, अब 45 करोड़ का शीशमहल बनाया’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज ‘सुषमा भवन’ नामक नए कामकाजी महिला छात्रावास ब्लॉक का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने पूर्व विदेश मंत्री और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री सुषमा स्वराज को याद किया और उन्हें भारतीय जनता पार्टी की महान नेताओं में से एक बताया। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला करते हुए उनके ‘सरकारी सुविधा न लेने’ के वादों को लेकर कटाक्ष किया।

‘सरकारी गाड़ी और बंगला नहीं लेंगे, लेकिन 45 करोड़ का शीशमहल बना लिया’

अमित शाह ने कहा, “जब अरविंद केजरीवाल राजनीति में आए थे, तो उन्होंने दावा किया था कि वह सरकारी गाड़ी और बंगला नहीं लेंगे। लेकिन आज उन्होंने दिल्लीवासियों के 45 करोड़ रुपये खर्च करके एक शीशमहल बनवा लिया है। जनता से किया वादा और असलियत में किए गए काम में जमीन-आसमान का फर्क है। केजरीवाल जी, आपको दिल्ली की जनता को जवाब देना होगा।”

उन्होंने यह भी कहा कि कुछ बच्चों ने उनसे मुलाकात के दौरान केजरीवाल के कामों के बारे में सवाल किए। बच्चों ने बताया कि उन्होंने अपने लिए भव्य आवास बनवाने के अलावा और कोई उल्लेखनीय काम नहीं किया।

‘घोटालों की पूरी फेहरिस्त’

शाह ने आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “दिल्ली में शराब नीति घोटाला, मोहल्ला क्लीनिक घोटाला, दवाओं और सीसीटीवी कैमरों की खरीद में घोटाला, बसों की खरीद में घोटाला—यह सब अरविंद केजरीवाल की सरकार में हुआ। सबसे बड़ा घोटाला तो 45 करोड़ रुपये का शीशमहल बनाने में हुआ।”

सुषमा स्वराज को दी श्रद्धांजलि

अमित शाह ने सुषमा स्वराज के योगदान को याद करते हुए कहा, “वह उन नेताओं में से थीं, जिन्होंने एनडीए के दोनों कार्यकाल में महत्वपूर्ण मंत्रालयों का नेतृत्व किया। उन्हें एक कुशल मंत्री के साथ-साथ विपक्ष के प्रखर नेता के रूप में भी याद किया जाएगा। सुषमा जी ने संसद में कांग्रेस के भ्रष्टाचार को उजागर किया और विपक्ष की भूमिका को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। उनके संघर्ष और नेतृत्व के उदाहरण से विपक्षी नेताओं को सीखने की जरूरत है।”

 

Share This Article
Exit mobile version