बॉलीवुड की मशहूर सिंगर Alka Yagnik को सुनाई देना बंद, बोलीं- ‘फ्लाइट से बाहर निकली और…

By Mohit

Alka Yagnik : सिंगर अल्का याग्निक को अचानक सुनाई देना बंद हो गया है। उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा ‘कुछ हफ्ते पहले मैं फ्लाइट से आ रही थी, तब मुझे पता चला कि मुझे कुछ सुनाई नहीं दे रहा है।

डॉक्टर्स ने एक रेयर सेंसरी न्यूरल नर्व हियरिंग लॉस डायग्नोस किया है। यह वायरल अटैक के बाद हुआ है। मुझे दुआओं में याद रखें। मैं जल्द ही वापस लौटूंगी। तेज म्यूजिक और हेडफोन्स से सावधान रहें।’

अपना दर्द बयां करने के साथ-साथ अलका ने अपने पोस्ट में अपने फैंस को भी इस बीमारी से बचने की सलाह दी है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि ‘मेरे फैन्स और यंग साथियों को मैं हेडफोन्स और लाउड म्यूजिक को लेकर एक चेतावनी देना चाहती हूं।

किसी दिन मैं अपनी प्रोफेशनल लाइफ से, हेल्थ को होने वाले नुकसान पर बात जरूर करूंगी।आप सबके प्यार और सपोर्ट से, मैं फिर से अपना जीवन पटरी पर लाने की आशा करती हूं और जल्द ही फिर आपके सामने आने की कामना करती हूं।

इस क्रिटिकल समय में आपका सपोर्ट और अंडरस्टैंडिंग मेरे लिए बहुत मायने रखती है।’ फिलहाल अलका के इस पोस्ट ने उनके फैंस के बीच खलबली मचा दी है। सिंगर के फैंस उनकी इस बीमारी को लेकर काफी चितिंत नजर आ रहे हैं।

एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों ने लिखा, “आपको बहुत सारा प्यार और अनगिनत प्रार्थनाएं। आपको प्यार की हिलिंग पावर हासिल होगी और जल्द ही आप फिर से सुंदर, स्वस्थ हो जाएंगीं। सिंगर सोनू निगम ने लिखा- मुझे पता था कि कुछ ठीक नहीं है। जब मैं वापस आऊंगा तो तुम्हें देखूंगा। भगवान तुम्हें जल्द ठीक करे।

 

 

Share This Article
Exit mobile version