हरियाणवी कंटेंट के सबसे बड़े OTT प्लेटफॉर्म Stage App पर 2 साल पहले पहलवानों की जिंदगी पर आधारित अखाड़ा वेब सीरीज़ आई थी. उस समय Imdb पर इसकी 8.7 रेटिंग रही थी, जो हरियाणा में किसी भी वेब सीरीज़ की अब तक की सबसे ज्यादा रेटिंग है. अब अचानक 2 साल के बाद फिर से यह वेब सीरीज़ ट्रेंडिंग में आ गई है.
बड़े-बड़े कलाकारों से मिले थे अच्छे रिव्यू :
जब अखाड़ा वेब सीरीज़ रिलीज हुई थी तो इसे लोगों ने काफी पसंद किया था. इतना ही नहीं बड़े-बड़े कलाकारों ने इस पर अच्छे रिव्यू दिए थे. जिनमें हरियाणा के बड़े कलाकार यशपाल शर्मा ने कहा था – आखिर तक कहानी से जुड़ा रहा, अखाड़ा के मेकर्स को सलाम। इसी तरह हरियाणवी एक्टर और लेखक बिंदर धनौदा ने भी इसकी काफी तारीफ की थी. उन्होंने कहा था – इसके मेकर्स और कलाकारों के काफी ज्यादा मेहनत की है. इसी तरह हरियाणा के फेमस क्रिएटर हरिओम कौशिक, कवि इंद्रजीत, तेजस पुनिया और सतीश नैन समेत विभिन्न लोगों कि तरफ से इसकी सराहना की गई थी.
2 मिलियन से ज्यादा लोग देख चूके :
अखाड़ा वेब सीरीज़ के मेकर्स के अनुसार इसे अब तक 2 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है. इतना ही नहीं इस वेब सीरीज़ के पहले एपिसोड को स्टेज एप के हरियाणवी यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/@HaryanviSTAGEApp पर डाला गया है. यह बिलकुल फ्री है. यूट्यब पर भी इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसे इस लिंक पर क्लिक करके बिलकुल फ्री देख सकते हैं – https://www.youtube.com/watch?v=hmxcYW2NweA
- अब अचानक इस वेब सीरीज़ के अचानक ट्रेंडिंग में आने के बाद कमेंट बॉक्स में जाकर लोग पूछ रहे हैं कि इसका दूसरा सीजन कब आ रहा है? हालांकि, इसका जवाब तो इसके मेकर्स ही दे सकते हैं लेकिन हमारे सूत्रों के अनुसार जल्द ही इसका सीजन 2 आ सकता है.
-
अखाडा का सीजन 2 कब आएगा इसकी जानकारी मिलते हम जल्द आपके साथ शेयर करेंगे। इस तरह की हरियाणवी मनोरंजन से जुडी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।