राज्यसभा में कृषि मंत्री का बयान: एमएसपी पर मोदी सरकार की गारंटी, कर्जमाफी पर दिया जवाब

Rajiv Kumar

राज्यसभा में कृषि मंत्री का बयान: एमएसपी पर मोदी सरकार की गारंटी, कर्जमाफी पर दिया जवाब

किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान के बीच शुक्रवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यसभा में बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सभी फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदेगी। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा।

एमएसपी: मोदी सरकार की प्रतिबद्धता

शिवराज सिंह चौहान ने पूरक प्रश्नों के जवाब में सदन को आश्वस्त करते हुए कहा, “हम किसानों की सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदेंगे। यह मोदी सरकार की गारंटी है, जिसे हर हाल में पूरा किया जाएगा।”

कांग्रेस पर तीखा हमला

कृषि मंत्री ने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब उसने स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को मानने से इनकार कर दिया था। खासतौर पर किसानों को लागत मूल्य से 50% अधिक देने की सिफारिश को ठुकरा दिया गया। उन्होंने पूर्व कृषि मंत्रियों शरद पवार, केवी थॉमस और कांतिलाल भूरिया के बयानों का हवाला देते हुए कांग्रेस पर किसानों के साथ अन्याय का आरोप लगाया।

2019 से लागू नई एमएसपी नीति

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 2019 से मोदी सरकार ने किसानों को उनकी लागत पर 50% अधिक लाभ देने की नीति अपनाई है। उन्होंने बताया कि गेहूं, धान, ज्वार और सोयाबीन जैसी फसलों की खरीद सरकार द्वारा पहले ही इस नीति के तहत की जा रही है।

कर्जमाफी के बजाय आय बढ़ाने पर जोर

राजद सांसद मनोज कुमार झा द्वारा कर्जमाफी के सवाल पर उन्होंने कहा, “हम किसानों की आय बढ़ाने पर विश्वास करते हैं, न कि सिर्फ कर्जमाफी पर। हमारा उद्देश्य किसानों को आत्मनिर्भर बनाना है, और इसके लिए हम लगातार काम कर रहे हैं।”

 

Share This Article