Abdu Rozik wedding News: अब्दु रोजिक ने पोस्टपोन की शादी, इस वजह से लेना पड़ा ये फैसला

Abdu Rozik wedding News:  BIGG BOSS फेम अब्दु रोजिक की शादी पोस्टपोन हो गई है। ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक 6 जुलाई को दुबई में अब्दू की बॉक्सिंग फाइट है। इसी के चलते उन्होंने शादी पोस्टपोन करने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे इस फाइट में मौका मिलेगा। अमीरा (मंगेतर) ने मेरे इस फैसले को सपोर्ट किया है, क्योंकि इससे हम दोनों की लाइफ में बदलाव आएगा। ये फाइट हमें फाइनेंशियल सपोर्ट देगी।’

फिलहाल अब्दू का ट्रेनिंग पर फोकस

शादी की बात करें तो अब्दू ने न्यू वेडिंग डेट अभी रिवील नहीं की है। लेकिन उन्होंने इतना विश्वास दिलाया है कि बॉक्सिंग मैच खत्म होने के बाद वो जल्द से जल्द शादी करेंगे। फिलहाल अब्दू अपनी ट्रेनिंग पर फोकस कर रहे हैं।

प्रसिद्ध सोशल मीडिया स्टार और सिंगर

अब्दू रोजिक एक प्रसिद्ध सोशल मीडिया स्टार और सिंगर हैं। वो एक ताजिक गायक भी हैं। टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ से सुर्खियां बटोरने वाले सिंगर अब्दू रोजिक ने छोटी सी उम्र में करोड़ों की संपत्ति बना ली है। अब्दु रोजिक सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 16’ का भी हिस्सा रह चुके हैं। इस शो से वह दुनिया भर में फेमस हो चुके हैं।

 

Exit mobile version