Abdu Rozik Engagement: अब्दु ने कर ली सगाई, सामने आई होने वाली दुल्हन की झलक, देखें सबसे पहले

Abdu Rozik Engagement

Abdu Rozik Engagement: बिग बॉस फेम अब्दु रोजिक ने UAE सगाई कर ली है। अब्दु ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सगाई की कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें उनकी फियांसे सफेद गाउन में दिखाई दे रही हैं।

हालांकि उनकी फियांसे का चेहरा नहीं दिख रहा है। फोटोज में अब्दु अपनी होने वाली दुल्हन को अंगूठी पहनाते हुए दिख रहे हैं। बता दें कि अब्दु रोजिक 7 जुलाई को शादी करने वाले हैं।

Abdu Rozik Engagement:

इस बात की जानकारी खुद सिंगर ने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए दी थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Abduroziq Official (@abdu_rozik)

बता दें कि सलमान खान के फेवरेट कंटेस्टेंट्स में से एक अब्दु रोजिक की होने वाली पत्नी शारजाह की हैं। अब्दु रोजिक 19 साल की अमीराती लड़की से शादी करने जा रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Abduroziq Official (@abdu_rozik)