दिल्ली High Court से Kejriwal को बड़ा झटका, याचिका पर शीघ्र सुनवाई से कोर्ट का इनकार

दिल्ली हाईकोर्ट ने सीएम अरविंद Kejriwal की ओर से अपनी गिरफ्तारी और हिरासत को लेकर की गई चुनौती वाली याचिका को तत्काल सुनवाई करने से इनकार कर दिया।

हाईकोर्ट केजरीवाल की याचिका पर 27 मार्च को सुनवाई करेगा। केजरीवाल के वकील की ओर से HC से इस मामले में तत्काल सुनवाई करने का आग्रह किया गया था। इस मामले की लिस्टिंग अब बुधवार (27 मार्च) को होगी।

इस वजह से बुधवार को होगी सुनवाई

बता दें कि इस बीचच होली की छुट्टी पड़ रही है और इसी वजह से छुट्टी के बाद 27 मार्च (बुधवार) को अदालत की कार्यवाही फिर से शुरू होगी और उसके बाद ही अब मामले को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जाएगा।

महिलाओं को 1000 हजार रुपये जरूर मिलेंगे: केजरीवाल

सीएम केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से कहा है कि वे एक बार मंदिर जाना और मेरे लिए दुआएं मांगना। मैं जल्द ही बाहर आऊंगा। दिल्ली की महिलाओं से कहा कि उन्हें 1000 रुपये महिला सम्मान योजना के तहत जरूर मिलेंगे। मुझे कोई भी जेल ज्यादा दिनों तक अंदर नहीं रख सकती है।