PM Modi-Nitish kumar On Stage: पीएम मोदी 18 महीने बाद फिर बिहार दौरे पर हैं। औरंगाबाद के बाद पीएम सीएम नीतीश के साथ बेगूसराय की सभा में पहुंचे। औरंगाबाद में मंच पर पीएम को सीएम नीतीश भी माला पहना रहे थे।
लेकिन मोदी ने उनका हाथ पकड़कर अपने साथ माला के अंदर खड़ा किया। बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी जुलाई 2022 में बिहार आए थे। उस वक्त भी बिहार में NDA की ही सरकार थी।
अब इधर-उधर नहीं जाएंगे: नीतीश
8 महीने बाद एक बार फिर नीतीश और पीएम ने मंच साझा किया। औरंगाबाद में सीएम नीतीश ने अपने संबोधन में मंच पर बैठे पीएम मोदी से कहा कि हम आपको आश्वस्त करते हैं कि अब हम इधर-उधर नहीं होने वाले हैं। हम अब NDA के साथ ही रहेंगे। इस पर पीएम मोदी भी हंसने लगे।
बिहार में पीएम मोदी की हुंकार, बड़ी बातें
- बिहार के विकास की मोदी की गारंटी है
- तेजी से विकास के काम हो रहे
- बिहार को लूटने वालों की नींद उड़ी
- शांति-व्यवस्था का राज मोदी की गारंटी
- बिहार को अब पुराने दौर में जाने नहीं देंगे
- बिहार ने फिर डबल इंजन की रफ्तार पकड़ी
- बिहार में परिवारवादी राजनीति हाशिए पर
- 400 सीट जीतने का पूरा भरोसा