Gurpreet Singh Gopi: पंजाब के तरनतारन में AAP कार्यकर्ता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। AAP कार्यकर्ता गुरप्रीत सिंह गोपी कार में थे। इस दौरान रेलवे क्रॉसिंग के पास सरेआम आरोपियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।
मौके पर ही हुई मौत
हमले में गुरप्रीत की मौके पर ही मौत हो गई। हमले के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हमलावर वारदात के बाद मौके से फरार हो गए। तरनतारन के एसपी अश्विनी कपूर ने बताया कि हत्यारों की खोज शुरू कर दी है। पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
राठी की भी हुई थी ऐसे ही हत्या
वहीं आपको बता दें हरियाणा में इनेलो अध्यक्ष राठी और पार्टी कार्यकर्ता जयकिशन की रविवार को हरियाणा के झज्जर के बहादुरगढ़ में अज्ञात हमलावरों ने उनके वाहन पर अंधाधुंध गोलीबारी कर हत्या कर दी थी।
गैंगस्टर कपिल सांगवान ली राठी की हत्या की जिम्मेदारी
इसके बाद ब्रिटेन में रह रहे गैंगस्टर कपिल सांगवान ने राठी की हत्या की जिम्मेदारी ली। झज्जर पुलिस ने कहा कि वह सांगवान द्वारा कथित तौर पर हत्या की जिम्मेदारी लिए जाने संबंधी सोशल मीडिया पोस्ट की जांच कर रही है।
अंधाधुंध की गोलीबारी
पोस्ट में यह भी दावा किया गया कि राठी की सांगवान के प्रतिद्वंद्वी गैंगस्टर के साथ गहरी दोस्ती थी। पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है
कि नफे सिंह राठी के भतीजे राकेश ने कहा कि पांच अज्ञात हत्यारे उनकी कार का पीछा कर रहे थे और इसी दौरान बराही रेलवे क्रॉसिंग के पास वे कार से बाहर आए और उन पर अंधाधुंध गोलीबारी कर हत्या कर दी।
Leave a Reply
View Comments