Reliance-Disney Merger Deal: रिलायंस और Disney की ब्लॉकबस्टर डील, ज्वाइंट वेंचर में इतने करोड़ निवेश करेंगे मुकेश अंबानी

Reliance-Disney Merger Deal

Reliance-Disney Merger Deal:  रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) और वॉल डिज्नी डील को लेकर बड़ी खबर आ रही है। जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज और वॉल्ट डिज्नी के मर्जर डील को मुहर लगा दी गई है। इसमें मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज 11,500 करोड़ रुपए का निवेश करने वाली है।

समझौते के तहत Viacom18 के मीडिया अंडरटेकिंग को स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में मर्ज कर दिया जाएगा। पोस्ट मनी बेसिस पर इस ज्वाइंट वेंचर की ट्रांजैक्शन वैल्यू 70,352 करोड़ रुपए (8.5 अरब डॉलर) आंकी गई है।

इस डील के पूरा होने के बाद ज्वाइंट वेंचर पर RIL का कंट्रोल होगा। जेवी में RIL के पास 16.34%, वायाकॉम18 के पास 46.82% और डिज्नी के पास 36.84% हिस्सेदारी होगी।

रिलायंस और डिज्नी मर्जर से बनी ज्वाइंट वेंचर की चेयरपर्सन नीता अंबानी होंगी. वहीं उदय शंकर नई कंपनी के वाइस चेयरपर्सन होंगे. रिलायंस इस ज्वाइंट वेंचर में ग्रोथ स्ट्रैटजी के तहत 1.4 बिलियन डॉलर यानी करीब 11,500 करोड़ का निवेश करेगी।

इस डील के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि डिज्नी के साथ इस समझौते से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक नया अध्याय की शुरुआत होगी. उन्होंने कहा कि इस ज्वाइंट वेंचर से शानदार कंटेंट तैयार करने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि इस विलय से दर्शकों को हाई क्वालिटी और ज्यादा से ज्यादा कटेंट मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि इस मर्जर से दर्शकों को किफायती कीमत पर वर्सेटाइल और हाई क्वालिटी कंटेंट मिल सकेगा।