Nafe Singh Rathee Murder: हरियाणा INLD प्रमुख नफे सिंह राठी की हत्या के बाद एक CCTV फुटेज सामने आया है। इस फुटेज ने नफे सिंह के हत्यारे एक सफेद कार से आते दिख रहे हैं। यह CCTV फुटेज सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
इस मामले में झज्जर के DSP शमशेर सिंह ने कहा कि हम सभी CCTV कैमरों से सबूत इकट्ठा कर रहे हैं। इन फुटेज के माध्यम से हम संदिग्ध वाहनों की भी जांच कर रहे हैं। जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार किया जाएगा।
झज्जर जिला पुलिस कप्तान अर्पित जैन ने कहा कि हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए दो डीएसपी की अगुवाई में 5 पुलिस टीमें लगाई गई है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रेलवे क्रॉसिंग के पास नफे सिंह राठी की गाड़ी आकर रुकी थी
और उसी दौरान दूसरी गाड़ी में आए हमलावरों ने गोलियां चलाकर हत्या की है। एसपी अर्पित जैन ने कहा कि अब तक चार हमलावरों के इस हत्याकांड में शामिल होने के बारे जानकारी मिली है। इस मामले में किसका हाथ है ये भी जांच का विषय है।
Leave a Reply
View Comments