ED Summon Delhi Liquor Scam: आज भी ED के समक्ष पेश नहीं होंगे केजरीवाल, अब तक 7 समन कर चुके नजरअंदाज

Mohit

ED Summon Delhi Liquor Scam: दिल्ली के CM केजरीवाल ने एक बार फिर ED के समन को ठुकरा दिया है। कथित शराब घोटाले मामले को लेकर ED ने केजरीवाल को 7वां समन जारी किया था।

AAP की ओर से जारी बयान के मुताबिक मामला कोर्ट में है और अगली सुनवाई 16 मार्च को है। ED को रोजाना समन भेजने की बजाय कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए। हम गठबंधन नहीं छोड़ेंगे। मोदी सरकार को इस तरह दबाव नहीं बनाना चाहिए।

बता दें कि आबकारी घोटाले मामले में ईडी द्वारा दायर आरोप पत्र में केजरीवाल के नाम का कई बार उल्लेख किया गया है। एजेंसी ने कहा है कि आरोपी अब खत्म हो चुकी दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 की तैयारी के संबंध में उसके संपर्क में थे।

ईडी ने अपनी चार्जशीट में दावा किया था कि आप ने अपने गोवा चुनाव अभियान में लगभग 45 करोड़ रुपये की ‘अपराध की आय’ का इस्तेमाल किया था।

उधर आम आदमी पार्टी आबकारी घोटाले को फर्जी करार देती रही है। आप का आरोप है कि इस मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आप से राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को फर्जी तरीके से जेल में डाला हुआ है।

Share This Article
Leave a Comment