- कमरे से धुआं निकलता देख पता चला, बाहर से लगा था ताला
- पिछले करीब एक-डेढ़ माह से सेक्टर 11 में चौकीदारी का करता था काम
पानीपत : शहर के पॉश इलाके में सेक्टर 11 में एक व्यक्ति जिंदा जल गया। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक चौकीदारी करता था। जब लोगों ने कमरे के भीतर से धुआं निकलता देखा तो पुलिस बुलाई। लोगों ने अपने स्तर पर कमरे का दरवाजा खोलकर भीतर लगी आग बुझाने चाही। मगर, जैसे ही दरवाजा खोला, तो अंदर व्यक्ति पूरी तरह से जल चुका था। पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से शव को तुरंत सिविल अस्पताल भिजवाया। जहां उसका पंचनामा भरवाकर शवगृह में रखवा दिया गया है।
मृतक चार बेटों व एक बेटी का पिता था : जानकारी देते हुए पड़ोस के रहने वाले प्रमोद कुमार ने बताया कि वह बलजीत नगर का रहने वाला है। मृतक की पहचान जयकिशोर (60) के रूप में हुई है। जोकि चार बेटों और 1 बेटी का पिता था। वह पिछले करीब एक-डेढ़ माह से सेक्टर 11 में चौकीदारी का काम करता था। यहीं गली के गेट पर एक छोटा सा कमरा बना हुआ है। जिसमें रात को ड्यूटी के दौरान वह रहता था। सुबह जयकिशोर के चाय विक्रेता बेटे के पास कॉल गई, जिसने हादसे के बारे में बताया। इसके बाद सभी मौके पर पहुंचे थे। यहां पहुंचने पर देखा कि कोई भी स्थानीय निवासी मौके पर नहीं था। न ही, किसी स्थानीय ने हादसे के बारे में जानकारी दी।
प्रमोद ने बताया कि जब वह मौके पर पहुंचे, तब तक शव को एंबुलेंस में रखा जा चुका था। पूछताछ में उन्हें कमरे के बाहर का ताला लगा होने का भी पता लगा। जिसे तोड़कर ही भीतर से जयकिशोर को बाहर निकाले जाने की बात सामने आई थी। मौके पर टूटा हुआ ताला भी पड़ा था। वहीं, इस बारे में चांदनी बाग थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने कहा कि ताला नहीं लगा हुआ था। हादसा इत्तेफाक से हुआ है। इसमें सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply
View Comments