Rohtak : रोहतक-महम-हांसी रेल लाइन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन

  • 68.5 किलोमीटर लम्बी ये रेल लाइन लगभग 890 करोड़ रुपए से बनकर हुई तैयार

रोहतक : रेवाड़ी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोहतक-महम-हांसी नई रेल लाइन लोगों को समर्पित की। 68.5 किलोमीटर लम्बी ये रेल लाइन लगभग 890 करोड़ रुपए से बन कर तैयार हुई है। रोहतक रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में केन्द्रीय बिजली एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे।
इस दौरान केन्द्रीय बिजली एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि 2014 से पहले व बाद के रोहतक को देखता हूं तो जमीन-आसमान का अंतर नजर आता है। रोहतक को अगर जाम से किसी ने मुक्त किया है तो पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से किया है। उन्होंने कहा कि आज देश व हरियाणा में जो परिवर्तन आया है तो उस परिवर्तन करवाने वाला कोई हकदार है तो देश व प्रदेश की जनता हैं।
3 हजार को स्थाई व 10 हजार को अप्रत्यक्ष रूप मिलेगा रोजगार : 22वें एम्स का शिलान्यास किया गया है। इससे 3 हजार स्थाई नौकरी व 10 हजार अप्रत्यक्ष रूप से हरियाणा के लोगों को रोजगार मिलेगा। पीएम व सीएम विकास के लिए जाने जाते हैं। उनका एक ही धेय है कि वे भारत को नंबर वन पर लेकर जाना। भारत के प्रति दुनिया का नजरिया भी बदला है। जो पीएम नरेंद्र मोदी ने कर दिखाया है। पीएम मोदी विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता हैं, वे इसलिए लोकप्रिय हैं, क्योंकि वे देश को पहले मानते हैं। इस दौरान सांसद डॉ. अरविंद शर्मा व पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर भी उपस्थित रहे।
रोहतक-महम-हांसी नई रेल लाइन पर 141 छोटे और 6 बड़े पुल बनाए : रोहतक व हिसार में पहले कोई सीधा रेल सम्पर्क उपलब्ध नहीं था। ये दोनों नगर भिवानी के रास्ते रोहतक-भिवानी और भिवानी-हांसी-हिसार रेल लाइन के जरिए परोक्ष रूप से जुड़े थे। नई रेल लाइन परियोजना पर डोभ भाली, मोखरा, मदीना, महम, मुण्ढाल कलां और गढ़ी के पांच क्रासिंग स्टेशनों वाली रोहतक-महम-हांसी नई रेल लाइन पर 141 छोटे और 6 बड़े पुल बनाए गए हैं। इस रेल लाइन से प्रदेश के रोहतक-भिवानी और हिसार जिले लाभान्वित होंगे।
नई रेल लाइन से कम होगा 20 किलोमीटर का सफर : यह नई रेल लाइन रोहतक और हिसार के बीच सीधा रेल सम्पर्क उपलब्ध करवाएगी और रोहतक-हांसी के बीच की दूरी को लगभग 20 किलोमीटर तक कम करेगी। नई रेल सेवा से इस क्षेत्र में भारतीय रेल का नेटवर्क और बेहतर होगा। यहां के निवासियों का आवागमन सुगम होगा। इसके साथ ही क्षेत्र में औद्योगिक और कृषि विकास को ही गति मिलेगी। आर्थिक विकास होने से इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे तथा पर्यटन को भी प्रोत्साहन मिलेगा।