- चोरी का यह मामला छह महीने पुराना है, लेकिन केस दर्ज करवाया गया अब
पंचकूला : भारतीय विश्वकप विजेता टीम का हिस्सा रहे ऑलराउंडर क्रिकेटर युवराज सिंह की मां के घर में सेंधमारी की गई है। युवराज सिंह की माता ने मामले में अब हरियाणा पुलिस को शिकायत दी है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा के पंचकूला में युवराज सिंह की माता शबनन सिंह का घर है। इसी घर में चोरी हुई है। चोरी का यह मामला छह महीने पुराना है, लेकिन अब जाकर केस दर्ज करवाया गया है। पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह की मां शबनम सिंह ने एमडीसी थाने में चोरी की शिकायत दी है। शिकायत में उन्होंने बताया कि पिछले साल सितंबर 2023 में एमडीसी के मकान-18 में चोरी हुई थी। उन्होंने कहा कि उन्होंने घर में दो नौकर रखे हुए थे और उन्होंने ही चोरी की है। शबनम ने पुलिस को बताया कि घर की अलमारी से सोने के गहने और 75000 रुपए की चोरी हुई है।
चोरी का शक नौकर और नौकरानी पर : आरोपियों की पहचान नौकरानी ललिता देवी और सिलेंदर दास के तौर पर हुई और इनके खिलाफ एफआईआर की गई है। फिलहाल, एमडीसी थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। थाना पुलिस में दर्ज एफआईआर के अनुसार, कुल 1 लाख 75 हजार रुपये की संपति चुराई गई है।
दोनों नौकर नौकरी छोड़कर भागे : शिकायत में शबनम सिंह ने कहा कि, उनका मकान गुड़गांव में भी है और वह कुछ समय के लिए वहां रहने गई थी। 5 अक्तूबर 2023 को जब वह अपने घर लौटी तो देखा कि मकान की ऊपरी मंजिल के कमरे से गहने और पैसे गायब हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने सभी नौकरों से पूछताछ की, लेकिन बाद में दोनों आरोपी नौकरी छोड़कर भाग गए। ऐसे में उन्हें शक है कि दोनों नहीं घर में सेंधमारी की है। दीवाली के दौरान दोनों नौकरी छोड़कर चले गए थे।
Leave a Reply
View Comments