नीरज चोपड़ा स्विट्जरलैंड के फ्रेंडशिप एंबेसडर बने: Neeraj Chopra

Neeraj Chopra

Neeraj Chopra : भारत के ओलंपिक और विश्व चैंपियन भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को स्विट्जरलैंड के जंगफ्राउजोक में प्रसिद्ध आइस पैलेस में एक पट्टिका देकर सम्मानित किया गया। इस जगह की खास बात ये है कि यहां कई अन्य स्टार खिलाड़ियों की पट्टिकाएं लगी हुई हैं। इसके साथ ही नीरज को स्विट्जरलैंड का फ्रेंडशिप एंबेसडर भी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें-:  नोएडा में धरने पर बैठे किसानों ने कहा- दिल्ली नहीं जाने देंगे तो भरेंगे जेल : Farmers Protest

गोल्डन बॉय की शानदार उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए स्विटजरलैंड पर्यटन ने कहा कि जंगफ्राउजोक ने स्मारक पट्टिका का अनावरण करने के लिए इस एथलीट का स्वागत किया। जंगफ्राउजोक को यूरोप का शिखर कहा जाता है।

गोल्डन बॉय बोले- यूरोप के शिखर पर खड़ा होकर खुश हूं

वहीं नीरज चोपड़ा ने पट्टिका के अनावरण पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस देश में मुझे जो प्यार और सराहना मिली है, उससे मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैंने सपने में इस शानदार आइस पैलेस में पट्टिका लगाए जाने के बारे में भी नहीं सोचा था, फिर भी मैं यहां हूं। उन्होंने कहा कि मैं बहुत खुश हूं जैसे मैं यूरोप के शिखर पर खड़ा हूं।

यह भी पढ़ें-: यामी गौतम के घर जल्द ही गूजेंगी किलकारियां : Yami Gautam Pregnant

यह भी पढ़ें-:  ऋचा चड्ढा और अली फजल बनने वाले है पेरेंट्स : Richa Chadha Pregnant