रोहतक: अपहरण, दुष्कर्म और हत्या का मामला, आज खुलेगा राज

जींद-रोहतक रेलवे लाइन पर पांच टुकड़ों में मिले 18 साल की युवती के शव का गुरुवार को पुलिस पोस्टमार्टम करवाएगी। पीजीआई के डॉक्टरों का पैनल यह तय करेगा कि युवती की हत्या कर शव ट्रैक पर फेंका गया है या ट्रेन से कटने से मौत हुई है।

मंगलवार रात 9 बजे जीआरपी को सूचना मिली कि सिंहपुरा गांव के पास डाउन लाइन पर 18 साल की युवती का शव पड़ा है। एएसआई राकेश कुमार मौके पर पहुंचे और शव को आत्महत्या या हादसा मानकर पीजीआई के डेड हाउस में रखवा दिया। बुधवार को झज्जर जिले के गांव से परिजन और ग्रामीण पहुंचे और आरोप लगाया कि जीआरपी मामले को दबा रही है।

दो युवक युवती को कई दिनों से परेशान कर रहे थे। मंगलवार सुबह युवती झज्जर कोर्ट में गई थी, लेकिन शाम 5 बजे घर नहीं पहुंची। परिजनों ने शहर थाना झज्जर में शिकायत दर्ज कराई। परिजनों का आरोप है कि आरोपी युवकों ने युवती का अपहरण कर लिया और उसे रोहतक के पास रेलवे लाइन पर फेंक दिया।

बुधवार को पुलिस मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंची, लेकिन चिकित्सकों ने मामला पीजीआईएमएस में रेफर कर दिया। गुरुवार को डॉक्टरों का बोर्ड इस मुश्किल केस का पोस्टमार्टम करेगा। पोस्टमार्टम के बाद ही युवती की मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

इस मामले में रेल चालक की ओर से जीआरपी को कोई सूचना नहीं दिए जाने की बात सामने आई है। संबंधित रेल चालक का बयान काफी अहम हो जाता है।