PM Kisan Yojana: मोदी सरकार ने उम्मीदों पर फेरा पानी, किसान सम्मान निधि की रकम को लेकर कही बड़ी बात, जानें…

PM Kisan Yojana
PM Kisan Yojana

PM Kisan Yojana: पिछले कई दिनों से खबरें आ रहीं थी कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली राशि 6 हजार रुपए से बढ़ाकर 12 हजार रुपए कर सकती है।

ऐसे में आम आदमी को 12 हजार रुपए मिलने की उम्मीद बंध गई थी, लेकिन मोदी सरकार ने इन उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। लोकसभा में केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने साफ कहा कि सरकार के पास अभी ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।

बता दें सरकार की ओर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana Installment) के तहत हर वर्ष पहली किस्त अप्रैल से जुलाई, दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच भेजी जाती है।

वहीं साल 2023-24 की दो किस्तें पहले ही किसानों को मिल चुकी है और अब तीसरी किस्त की बारी है। इसका मतलब है कि दो महीनों में, यानी मार्च 2024 से पहले ही किसानों को 16वीं किस्त ट्रांसफर की जाएगी