UPI Payments Failing : देशभर में UPI ऑनलाइन पेमेंट डाउन हो गया है। कई उपयोगकर्ताओं ने शिकायत की है कि उन्हें GOOGLE PAY, PHONEPE और BHIM आदि जैसे एप पर UPI माध्यम से पेमेंट फेल्ड आ रहा है। यह समस्या पिछले 3 से 4 घंटे से लगातार बनी हुई है।
सोशल मीडिया पर यूजर्स कर रहे हैं शिकायत
वेबसाइट ट्रैकिंग सेवा डाउनडिटेक्टर ने रिपोर्ट की पुष्टि की और यूपीआई, कोटक महिंद्रा बैंक और एचडीएफसी बैंक से संबंधित शिकायतों में वृद्धि देखी गई। यूजर्स विशेष रूप से अपने संबंधित बैंकों से फंड ट्रांसफर फेल से जुड़ी समस्याए बता रहे है।
@HDFC_Bank @UPI_NPCI down since evening . Unable to make payments pic.twitter.com/wsS4Yk6say
— Mrinal Mathur (@mathurmrinal) February 6, 2024
बता दें भारत के खुदरा लेनदेन का 60 फीसदी से ज्यादा यूपीआई से ही होता है। यह पेमेंट सिस्टम बड़ी मात्रा में लेनदेन को संभालता है। इनमें से ज्यादातर कम मूल्य वाले लेनदेन होते हैं।
100 रुपये से कम के लेनदेन में यूपीआई वॉल्यूम का 75 फीसदी हिस्सा है। 350 से अधिक बैंक यूपीआई प्लेटफॉर्म से जुड़े हुए हैं. यह अनुमान लगाया जाता है कि 2025 तक यूपीआई के जरिये लेनदेन की संख्या 1 अरब तक पहुंच जाएगी।
Leave a Reply
View Comments