भिवानी के जूई नहर में डूबे किशोर को तलाशने के लिए पानी बंद नहीं होने से गुस्साए लोगों ने मंगलवार सुबह तोशाम बाईपास पर जाम लगा दिया। शास्त्री नगर कॉलोनी क्षेत्र के लोगों ने सिंचाई विभाग अधिकारियों पर अनुरोध के बावजूद नहर में पानी बंद नहीं कराने पर आक्रोश जताया।
जाम की सूचना मिलते ही मौके पर सदर पुलिस थाना की टीम पहुंची और विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। तोशाम बाईपास पर जाम से वाहनों की भी लंबी कतारें लग गई।
दरअसल, रविवार दोपहर तीन बजे अपने चार दोस्तों के साथ घूमने गया 16 साल का अतुल कुमार जूई नहर में पैर फिसलने से डूब गया था। तीन दिनों से एनडीआरएफ की टीम उसकी तलाश में जुटी है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। सोमवार को पुलिस प्रशासन ने नहर में पानी बंद कराने का भी सिंचाई विभाग अधिकारियों से अनुरोध किया था, जिसके बाद नहर में करीब तीन फुट पानी भी कम हुआ था, लेकिन पानी पूरी तरह से बंद नहीं हुआ। जबकि सिंचाई विभाग के अधिकारी सोमवार रात तक नहर में पानी बंद होने का आश्वासन दे रहे थे।
मंगलवार सुबह नहर में फिर से पानी का स्तर बढ़ गया और तेज बहाव में एनडीआरएफ की टीम को भी डूबे किशोर को तलाशने में दिक्कतें होने लगी। इसी से गुस्साए शास्त्री नगर कॉलोनी के लोगों ने तोशाम बाईपास पर डाबर जलघर के आगे जाम लगा दिया।
तीन दिनों से परिजनों ने नहीं किया अन्न पानी ग्रहण
इकलौते बेटे के नहर में डूबने की घटना के बाद से ही परिजनों ने भी अन्न पानी ग्रहण नहीं किया है। मां पूनम पूरी तरह से बदहवास हो गई है वहीं पिता भी ड्यूटी से घर पहुंच गए हैं। अतुल की बड़ी बहन का भी रो रो कर बुरा हाल है। कॉलोनी वासी भी किशोर के नहर में डूबने के बाद प्रशासन के सहयोग नहीं करने से खासे नाराज हैं।
डूबने के 45 घंटे बाद भी एनडीआरएफ नहीं ढूंढ पाई किशोर
एनडीआरएफ रविवार शाम छह बजे से ही जूई नहर में डूबे किशोर की तलाश में जुटी है। जूई नहर में करीब दस फूट और तेज पानी का बहाव है। जिसकी वजह से नहर में करीब पांच से सात किलोमीटर दायरे में भी सर्च अभियान चलाने पर भी सफलता नहीं मिली है। डीएसपी मुख्यालय रमेश कुमार भी लगातार रेस्क्यू पर नजर बनाए हुए हैं वहीं मौके पर सदर पुलिस भी डटी है। कॉलोनी के लोग भी नहर की पैट्रोलिंग कर किशोर को तलाश रहे
Leave a Reply
View Comments