100 करोड़ घोटाले की मास्टरमाइंड: लग्जरी लाइफ की शौकीन

Rajiv Kumar

हरियाणा के सहकारिता विभाग में हुए 100 करोड़ रुपए के घोटाले की मुख्य आरोपी अनु कौशिश लग्जरी लाइफ की शौकीन थी। उसने रिश्वत का पैसा अपनी बहन को कनाडा में भिजवाया और खुद दुबई शिफ्ट होने की योजना बना रही थी।

घोटाले का खुलासा:

  • हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने 2 फरवरी को इस घोटाले का पर्दाफाश किया।
  • ACB की रिपोर्ट के अनुसार, अनु कौशिश ने ऑडिटर की मिलीभगत से सरकारी खाते में जमा पैसों से अपने निजी हित में फ्लैट, जमीन आदि खरीदे थे।
  • उसने सरकारी रिकॉर्ड, बैंक खातों संबंधी विवरण, आदि भी जाली लगाए थे।

मास्टरमाइंड का प्लान:

  • अनु कौशिश ने रिश्वत का पैसा अपनी बहन को कनाडा में भिजवाया था।
  • उसकी बहन ने अनु के दुबई शिफ्ट होने का पूरा बंदोबस्त कर दिया था।
  • आरोपी स्टालिन भी अपनी पूरी फैमिली को पहले ही कनाडा भेज चुका है, लेकिन खुद भाग पाता, इससे पहले ACB ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

CM के पास पहुंची फाइल:

  • इस योजना के नोडल अधिकारी के रूप में हरको बैंक के एमडी नरेश गोयल साल 2014 से इस पूरे घोटाले के जनक के रूप में विभाग में कुंडली मारकर बैठे हुए हैं।
  • गोयल के विरुद्ध ACB ने कार्रवाई के लिए फाइल राज्य सरकार के पास भेज दी है। उनकी किसी भी समय गिरफ्तारी हो सकती है।
  • ACB अब आरोपियों के खातों में पैसों की डिटेल जुटाने में लगी है।

क्या है पूरा घोटाला:

  • यह घोटाला 2018 से 2021 के बीच का है, जबकि इसमें साल 2010- 11 से घोटाला चला आ रहा है।
  • एसीबी के सूत्रों का कहना है कि सहकारिता विभाग के अधिकारी खुद को बचाने के लिए बेशक बार-बार यह दावा कर रहे हैं कि उन्होंने बिना खर्च हुई राशि फील्ड से वापस मंगवा ली थी, लेकिन एसीबी के पास ऐसे पुख्ता सबूत हैं, जिनके आधार पर कहा जा सकता है कि घोटाला 100 करोड़ का न होकर इससे काफी बड़ा है।

अब तक इन अधिकारियों की हो चुकी गिरफ्तारी:

  • ACB ने मामले की गहनता से जांच करते हुए इसमें संलिप्त 6 गजटेड अधिकारियों, ICDP रेवाड़ी के 4 अन्य अधिकारियों और 4 निजी व्यक्तियों की गिरफ्तारी की है।
  • इन आरोपियों में ऑडिट ऑफिसर बलविंदर, डिप्टी चीफ ऑडिटर योगेंद्र अग्रवाल, जिला रजिस्टर सहकारी समिति करनाल रोहित गुप्ता, सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समिति अनु कौशिश, रामकुमार, जितेंद्र कौशिक और कृष्ण बेनीवाल शामिल हैं।
  • इसी विभाग के ICDP रेवाड़ी के लेखाकार सुमित अग्रवाल, डेवलपमेंट अधिकारी नितिन शर्मा और विजय सिंह की गिरफ्तारी की गई है।
  • वहीं, टीम ने चार अन्य व्यक्तियों स्टालिन जीत, नताशा कौशिक, सुभाष और रेखा को गिरफ्तार किया है।

CM ने भी तलब की फाइल:

  • हरियाणा CMO के सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एसीबी चीफ शत्रुजीत कपूर को देर रात आवास पर बुलाकर पूरे मामले की जानकारी ली है।
  • उन्हें बताया गया कि इस मामले में अब तक एसीबी के महानिदेशक शत्रुजीत कपूर और एसपी चंद्रमोहन की देखरेख में घोटाले के आरोपियों की करीब 5 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी को
Share This Article
Leave a Comment