India vs England 2nd Test : 19 चौके, 7 छक्के…यशस्वी जायसवाल ने दोहरे शतक से मचाया धमाल, भारतीय टीम 396 रन पर ऑलआउट 

India vs England 2nd Test

India vs England 2nd Test :  इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम 396 रन पर ऑलआउट हो गई है। भारत की ओर से ओपनर यशस्वी जायसवाल ने सर्वाधिक 209 रन बनाए। इसके बाद दूसरा सर्वोच्च निजी स्कोर रजत पाटीदार (32) का रहा।

इंग्लैंड की ओर से रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन और शोएब बशीर ने 3-3 विकेट लिए, जबकि हार्टली को एक विकेट मिला। एंडरसन ने 25 ओवर में महज 47 रन देकर 3 विकेट झटके।

बता दें कि पहली बार ऐसा हुआ है जब एक टेस्ट पारी में किसी भारतीय बल्लेबाज ने दोहरा शतक जड़ा हो और अन्य कोई खिलाड़ी अर्धशतक के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया।

टीमें (प्लेइंग इलेवन)

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार।

इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टली, जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर।