Ram Mandir: अयोध्या के श्री राम मंदिर में भक्त दिल खोलकर दान कर रहे हैं। यहां आने वाले श्रद्धालु सोने-चांदी के जेवर, चेक और कैश दान में दे रहे हैं।
मंदिर में 6 दान काउंटर
जानकारी के मुताबिक दान पात्र में रोजाना 3 लाख का दान डाला जा रहा है। मंदिर में 6 दान काउंटर हैं और 4 दान पात्र लगाए गए हैं। बता दें मंदिर के कपाट खुलने के बाद से महज 6 दिनों में यहां करीब 19 लाख श्रद्धालु पहुंच चुके हैं और ये तादाद लगातार जारी है।
दान के डेटा पर नजर डालने से पहले बता दें कि Ram Mandir के कपाट खुलने के बाद महज छह दिनों में ही यहां करीब 19 लाख श्रद्धालु पहुंच चुके हैं और ये तादाद लगातार बढ़ रही है।
हर रोज इतने पहुंच रहे श्रद्धालु
तीर्थयात्रि यहां पहुंचकर अपने आराध्य के दर्शन कर रहे हैं और पूजा-अर्चना कर रहे हैं। 22 जनवरी को अभिषेक समारोह के बाद, 23 जनवरी को मंदिर के दरवाजे भक्तों के लिए खोले गए, जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से भक्तों का आना देखा गया। यहां हर रोज लगभग 2 लाख भक्त भगवान श्री राम के दर्शन के लिए आ रहे हैं।
Leave a Reply
View Comments