राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023: लोकतंत्र का त्यौहार मना रहे लोग, ठंड के बावजूद लंबी-लंबी कतारें; मुस्लिम-अहीरवाल क्षेत्र पर टीकी नजरें
तिजारा, कामा, रामगढ़, नगर और रामगढ़ विधानसभा सीटों पर सुबह से ही मतदान जारी है। हरियाणा के लोगों की पूरी मतदान पर नजर है। सुबह ठंड के बावजूद लोग बूथों के बाहर लाइन में खड़े हैं। लोकतंत्र के पावन पर्व में लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है।
मुस्लिम आबादी क्षेत्र में बूथों पर ज्यादा हलचल देखने को मिल रही है। इसलिए तिजारा में बालकनाथ ने स्वयं सबसे पहले वोट डालकर जलपान से पहले मतदान की अपील की। चुनाव आयोग की तरफ से संवेदनशील बूथों पर सीसीटीवी कैमरों के साथ-साथ गश्त कर निगरानी रखी जा रही है। तिजारा में सबसे अधिक 15 प्रतिशत तक मतदान हो चुका है।
बालकनाथ ने अलवर से डाला वोट
तिजारा से प्रत्याशी बाबा बालकनाथ ने अलवर शहर से वोट डाला तो कांग्रेस प्रत्याशी इमरान खान ने मां के साथ बूथ पर जाकर वोट डाला। बाबा बालकनाथ ने वोट डालने के बाद कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान में भाग लेना चाहिए। उन्होंने अपनी जीत का दावा किया। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी ने भी अपने जीत के दावे कर रहे हैं।
चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा
मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए हरियाणा से लगती सीमा पर पुलिस व अर्द्ध सैनिक बलों के जवान तैनात किए गए हैं और बाहर से आने वालों की सघन जांच की जा रही है। इस बार चुनाव में ढाई लाख से अधिक मतदाता अपना जनप्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान करेंगे।
आठ महिला बूथ बनाए गए
तिजारा विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए शनिवार सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक 256 बूथ बनाए गए हैं। इनमें से 86 बूथ संवेदनशील हैं, जहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है। इस बार 8 मतदान केंद्र पर सिर्फ महिला मतदान कर्मी तैनात रहे। वहीं, आधे मतदान केंद्र सीधे वेबकास्टिंग से जुड़े हुए हैं।
तिजारा विधानसभा चुनाव में इस बार दो लाख 57 हजार 724 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमे से एक लाख 36 913 पुरूष व एक लाख 20 हजार 811 महिला मतदाता हैं। मतदान केंद्रों पर पुलिस, आरएसी, होमगार्ड, बीएसएफ, सीएएफ सहित अन्य केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बलों के जवान तैनात हैं।
मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने कई तरह के प्रयास किए हैं। इसके तहत मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए मतदाताओं के मोबाइल फोन पर मैसेज भेजे जा रहे हैं। इसके अलावा, मतदान केंद्रों पर नाश्ता और पानी की व्यवस्था की गई है।
उम्मीद है कि इस बार तिजारा विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत काफी अच्छा रहेगा।
Leave a Reply
View Comments